Breaking News

मप्र के मंत्री ने स्वीकारा, राज्यों के बजट की स्थिति बेहद खराब

खास खबर            Dec 21, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यों के बजट की स्थिति बेहद खराब हो गई है। चुनावी और राजनीतिक मजबूरियों के चलते कई घोषणाएं कर दी गईं, जिसका सीधा असर राज्य सरकारों की वित्तीय स्थिति पर पड़ा है।

उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज राज्य सरकारों को केंद्र की ओर अधिक देखना पड़ता है।

विजयवर्गीय ने यह बात केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्यों) में कही। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में की गई है।

आत्मनिर्भर नगर निगम की दिशा में काम कर रहे

विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि शहर स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठकर अपने आसपास के क्षेत्रों के विकास की जिम्मेदारी लें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही हैं, लेकिन चुनाव के दौरान किए गए कमिटमेंट्स के कारण राजनीतिक दबाव बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण केंद्र से जितनी बजटीय सहायता की अपेक्षा रहती है, वह पूरी नहीं हो पाती। मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र से और अधिक सहयोग की आवश्यकता है।

आय का अंतर कम किए बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं : मनोहर लाल

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आय के अंतर को कम करना बेहद जरूरी है और यह काम केंद्र व राज्य सरकारों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रदेशों को स्वयं को मजबूत करना होगा।

मनोहर लाल ने कहा कि अनुमान है कि देश का करीब 40 प्रतिशत क्षेत्र शहरी हो चुका है, लेकिन वास्तविक स्थिति जनगणना 2026 के बाद ही सामने आएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलोनाइजेशन और भूमि प्रबंधन राज्य सरकारों का विषय है, जबकि केंद्र सरकार की भूमिका सहयोगी की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तय किया है। विकसित भारत का अर्थ है लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति है। आत्मनिर्भरता तभी आएगी जब आय में असमानता कम होगी।

 

 


Tags:

kailash-viajyavargiya malhaar-media minister-of-mp-government

इस खबर को शेयर करें


Comments