Breaking News

स्वास्थ मंत्री के बंगले पर चिपकाए बिकाऊ लाल की तबादले की दुकान के पर्चे, 10 पर FIR

खास खबर            Apr 25, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के बंगले पर ‘डॉक्टर बिकाऊ लाल की तबादले की दुकान’ के पोस्टर लगाना NSUI कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया।

टीटी नगर पुलिस ने इस मामले में NSUI नेता रवि परमार समेत करीब 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, मेडिकल विभाग में हो रहे तबादलों को लेकर मंगलवार दोपहर एनएसयूआई मेडिकल विंग ने मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

इस दौरान एनएसयूआई नेता रवि परमार ने मंत्री के बंगले की नेमप्लेट बदल दी थी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नेमप्लेट पर ‘डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले’ की दुकान लिखे पोस्टर लगा दिया था।

इस दौरान परमार ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग में सभी नियमों को दरकिनार करते हुए लाखों रूपयों का लेन-देन कर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं।

सरकार के इस भ्रष्टचारी रवैए के कारण जरूरतमंद कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। छात्र नेता ने इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर तबादलों का गोरखधंधा बंद नहीं हुआ तो एनएसयूआइ प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेगी।

गार्ड की शिकायत पर कार्रवाई -

जानकारी के मुताबिक भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर खड़े गार्ड की शिकायत पर टीटी रवि परमार समेत करीब 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने छात्र नेताओं के खिलाफ धारा 353 (शासकीय कार्य में बाधा), 491, 294 , 149 संपत्ति निवारण अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

टीटी नगर पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र नेता रवि परमार ने कहा कि हम मुकदमों से नहीं डरने वाले परमार ने कहा, " पुलिस चाहे कितने मुकदमे दर्ज कर ले चाहे जेल भेज दे। लेकिन हम छात्रों की आवाज उठाते रहेंगे एनएसयूआई छात्र हितों के साथ समझौता नहीं करेगी हम छात्र हितों की रक्षा के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे स्वास्थ्य मंत्री छात्रों को मुकदमों से डराने की भूल में न रहें इस तानाशाही का अंत प्रदेश के छात्र और युवा ही करेंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments