मल्हार मीडिया भोपाल/बैतूल।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में मंगलवार को एक 8 वर्ष का बच्चा बोरवेल में गिर गया।
जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने संवेदनशीलता दिखाते हुए का खुद ही मॉनीटरिंग करने का निर्णय लिया है।
जिला बैतूल ग्राम माड़वी में बोरबेल में एक बच्चे के गिरने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीईआरएफ की टीम जिला सेनानी महोदय के हमराह तत्काल रवाना किया गया था। भोपाल होशंगाबा से SDERF team रवाना हो गई थी, हरदा SDERF टीम भी रवाना हो गई थी।
बताया जा रहा है कि बोरवेल की गहराई लगभग 55 फीट है।
बच्चे तक आक्सीजन पंहुचा दी गयी है , खुदाई का काम जारी है, बच्चे रेस्क्यू जारी है।
घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। बोरवेल के आस पास जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई का कार्य चालू हैl
जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोरवेल में गिरे बालक को सकुशल बाहर निकालने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया है।
साथ ही सांसद डीडी उइके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने भी बालक के लिए प्राथना कर ट्वीट किया है l
बताया जा रहा है कि घटना आज मंगलवार 6 दिसंबर शाम 5 बजे के करीब की है ग्राम मांडवी में खेत पर खेलते समय एक बालक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गयाl
दरअसल मांडवी के किसान नानक चौहान के खेत में एक बोरवेल है जोकि सुखा और खुला हुआ है वंही पर मनोहर साहू का 8 वर्षीय बालक खेलते खेलते बोरवेल में गिर गयाl
घटना के बाद से ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और बच्चे की बचाने की कोशिश में जुट गई जानकारी लगने के बाद आठनेर पुलिस मौके पर पन्हुची है साथ ही कलेक्टर एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
बालक का रेस्क्यू ने प्रशासन की टीम जुटी हुई है बालक बोरवेल में करीब 60 फिट की गहराई पर फंसा हुआ है बालक की आवाज भी आ रही है रेस्क्यू टीम द्वारा बोरवेल में पाइप के सहारे आक्सीजन भी पंहुचाई जा रहीं हैl
एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया की बालक के रेस्क्यू में टीम जुटी हुई है बोरवेल के बाजू से जेसीबी पोकलेन द्वारा खुदाई का कार्य भी चालू कर दिया गया है l
Comments