Breaking News

गुयाना के राष्ट्रपति ने सीएम शिवराज से एक एमओयू पर जताई सहमति

खास खबर            Jan 10, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने एक करारनामा करने पर सहमति जताई।

जिसमें मध्यप्रदेश और गुयाना फूड प्रोसेसिंग, कृषि और सिंचाई क्षेत्र में पार्टनर होंगे। इन क्षेत्रों में नवीन तकनीक का उपयोग कर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति डॉ. अली से मध्यप्रदेश और गुयाना के मध्य द्विपक्षीय सहयोग, व्यापार-उद्योग क्षेत्र में मिलकर कार्य किए जाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली को मध्यप्रदेश की जनजातीय चित्रकला की कृतियाँ भी भेंट की।

श्री चौहान ने राष्ट्रपति डॉ. अली की मध्यप्रदेश में कृषि,सिंचाई क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी से मुलाकात की।

श्री चौहान ने राष्ट्रपति संतोखी को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

राष्ट्रपति श्री संतोखी को मध्यप्रदेश की चित्रकला और वस्त्र-कला के नमूने भी भेंट किए।

मुश्री चौहान ने कहा कि सूरीनाम और गुयाना दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से सार्थक चर्चा हुई है।

बड़े औद्योगिक संस्थानों से दोनों देशों का संपर्क करवाया जाएगा, जिससे ठोस परिणाम सामने आये।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments