मल्हार मीडिया भोपाल।
आज मध्यप्रदेश विधानसभा में उस समय अजीब स्थिती बन गई जब विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए सरकार के दावे की पोल खोल दी, लेकिन।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के दावे की पोल स्वयं विधानसभा अध्यक्ष ने खोल दी।
मामला रीवा मेडिकल कॉलेज का है, रीवा की चुरहट से भाजपा विधायक शरदेंदु तिवारी ने कहा- रीवा मेडिकल कॉलेज में चार घंटे बिजली नहीं मिली, आईसीयू में भर्ती निर्मला मिश्रा की मौत हो गई।
वे वेंटिलेटर पर थीं, मेडिकल कॉलेज के आईसीयू, सीसीयू की हालत खराब है। उस रात चार और मरीजों की मौत हुईं।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, रीवा मेडिकल कॉलेज में 22 नवंबर को सुबह 5 बजे सिर्फ पांच मिनट के लिए बिजली गई थी, जनरेटर से लाइट तुरंत चालू हो गई थी।
निर्मला मिश्रा की मौत 23 नवंबर को सुबह हुई थी। बिजली, वेंटिलेटर सभी के लिए बैकअप की व्यवस्था रहती है। वेंटिलेटर में इन बिल्ट बैकअप रहता है, जो 6 घंटे चलता है।
चार डॉक्टरों ने इसकी जांच की। जांच में जो तथ्य आए, उसके अनुसार ये जवाब दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैंने खुद रीवा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां आईसीयू में एसी नहीं था। मंत्री जी आपको अधिकारियों ने सही रिपोर्ट नहीं दी।
Comments