दमोह पथरिया से सुरेश नामदेव।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विकास यात्रा चलाई जा रही है, जो गांव-गांव पहुंचकर अपने विकास का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है।
तो वहीं कई लोग इसे भाजपा यात्रा का भी नाम दे रहे हैं, जिसमें ज्यादातर भाजपा नेता ही दिखाई देते हैं।
तो वहीं शनिवार को पथरिया के ग्राम बोबई, किन्द्रहो, खिरिया शंकर व रजवांस में विकास यात्रा की तैयारी जोरों पर रहीं।
लेकिन उक्त यात्रा में सरपंच सचिव या कर्मचारियों के अलावा कोई भी भाजपा नेता या जनप्रतिनिधि नहीं दिखाई दिया सूत्रों की मानें तो यात्रा में चलने वाले हैं भाजपा नेताओं की ही आपस में नहीं बन रही है।
जिस कारण उक्त यात्रा में कोई शामिल नहीं हो हुआ तो वहीं ग्राम किन्द्रहो की विकास या यात्रा के दौरान अच्छा खासा टेंट लगाया गया एवं ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया।
लेकिन लंबे समय से इंतजार था यहां विकास यात्रा नहीं आई तो वही भरी दोपहर में लंबे समय तक तक्षशिला स्कूल के छोटे छोटे स्कूली बच्चों के लिए भी वहां बैठाए रखा छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को विकास यात्रा में सम्मिलित करने का क्या उद्देश्य है।
क्यों उनकी शिक्षा प्रभावित कर उन्हें इस यात्रा में भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य घसीटा जा रहा है यह जन चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
जब हमने इस यात्रा के संबंध में उक्त ग्राम पंचायतों के सचिवों से जानकारी ली तो ग्राम पंचायत किन्द्रहो के सचिव तखत पटेल ने बताया कि हम लोगों ने विकास यात्रा की तैयारी।
सुबह करीब 11:00 बजे कर ली थी लेकिन यात्रा करीब 3:30 बजे ग्राम के निरहू पहुंची विकास रथ भी आया था हालांकि उन्होंने बात को घुमाते हुए फिर बताया कि यात्रा का समय 3:00 का दिया गया था।
अब यात्रा का समय 3:00 दिया गया था तो 11:00 बजे से तैयारियां करने का क्या उद्देश्य था यह बात समझ के बाहर है।
तो वहीं जब छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को यात्रा में सम्मिलित करने का उद्देश्य उनसे जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि कोई मेजर साहब आए थे।
जिन्होंने यहां स्कूली बच्चों का कार्यक्रम रखा था जिसमें तक्षशिला स्कूल के एवं हाई स्कूल के बच्चे सम्मिलित हुए थे।
जबकि तस्वीरों में विकास यात्रा के टेंट में बैठे हुए बच्चे साफ दिखाई दे रहे हैं उक्त मामले में जब हमने बीआरसी जेके जैन से बात करनी चाही तो उन्होंने उनसे संपर्क ना हो सका।
Comments