ममता यादव।
जन जन तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास में मध्यप्रदेश के कैबीनेट मंत्रियों की बैठक सीएम शिवराज सिंह चौहान ले रहे हैं।
केंद्र से गाईडलाईन तय होने के बाद इस यात्रा का चुनावी यात्रा का रोडमैप भी माना जा सकता है।
यह बैठक उनके दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिती की बैठक में शामिल होने के बाद आयोजित की गई है। केंद्रीय नेतृत्व में भी प्रधानमंत्री मोदी ने कल यही कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और सामाजिक सेवा सरोकारों से जुड़ें।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रियों से चर्चा कर रूट मैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें। इसमें हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद की योजना तैयार करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे। इसकी सही योजना बने ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से बन सके और यात्रा से लौटने के बाद मंत्री अपनी रिपोर्ट देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा।
यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे।
विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो। विकास यात्रा के पहले एक बार दो दिन के दौरे मंत्री गण जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है।
उन्होंने कहा कि विकास यात्रा 5 फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक होगी। कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों से ढंग से समन्वय बना लें।
Comments