मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक दल निकाय चुनाव की तैयारियों के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
वहीं कांग्रेस ने निकाय चुनाव में अपने कई पुराने चेहरों के टिकट काट दिए हैं और नए चेहरों को मौका दिया है।
इसको लेकर कांग्रेस को बगावत का डर सता रहा है और इसी कारण कांग्रेस के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के नेताओं से बागियों को मनाने की अपील की है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के घर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेताओं की बैठक हुई। बैठक में कमलनाथ ने यहां तक कह दिया कि बागियों को मनाने के लिए अगर उनके पैर भी पकड़ने पड़े, तो आप पकड़ लीजिए, लेकिन उन्हें मना लें।
कमलनाथ ने संगठन के नेताओं से अपील की है कि वे पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताएं और नाराज लोगों को मनाने की पूरी कोशिश करें।
कमलनाथ ने पार्टी के नेताओं के साफ कहा कि भोपाल नगर निगम में इस बार कांग्रेस का झंडा फहराना है और उसके लिए जी तोड़ मेहनत करें।
साथ ही उन्होंने जीत का मंत्र देते हुए कहा कि पार्टी का उम्मीदवार कितना भी मजबूत क्यों ना हो, लेकिन उसे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना ही होगा क्योंकि जीतने के लिए कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ेगी।
कमलनाथ ने पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है।
Comments