Breaking News

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी-सुलझाईं 15 से ज्यादा समस्याएं

भोपाल            Oct 01, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज मंगलवार 1 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निराकरण कराया। जनसुनवाई में 124 आवेदन प्राप्त हुए।

मंगलवार को दोपहर 1.15 बजे तक जनसुनवाई चली। एडीएम प्रकाश नायक ने सुनवाई की। इसके बाद अफसर लौट गए, लेकिन कुछ देर में ही कलेक्टर सिंह आ गए और उन्होंने फिर से जनसुनवाई शुरू कर दी।

15 से अधिक लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताईं। एक व्यक्ति ने बीमारी होने की वजह से आर्थिक मदद मांगी। कलेक्टर ने रेडक्रास के माध्यम से दो हजार रुपए की राशि दे दी। इसी दौरान वृद्धा कस्तूरीबाई भी कलेक्टर के पास पहुंचीं।

जनसुनवाई में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भोपाल के करीब 20 छात्र-छात्राओं ने भी कलेक्टर सिंह के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से उन्हें स्कालरशिप नहीं मिली है। इससे आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कहीं।

इब्राहिमगंज की सिमरन पंथी ने अपनी समस्या कलेक्टर को बताते हुए कहा कि मेरे पीएफ अकाउंट से जब राशि निकालने की कोशिश की तो मेरा अकाउंट बंद बताया गया, जबकि इस अकाउंड में 60 हजार रुपए जमा है। भोपाल स्थित पीएफ ऑफिस में संपर्क किया तो उन्होंने मुंबई स्थित ऑफिस में बात करने को कहा। वहां से भी अकाउंट नहीं खुल रहा है। यह समस्या दूर की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख हुए परीक्षण कर संबंधित समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एडीएम प्रकाश नायक, श्री अंकुर मेश्राम, श्री भूपेंद्र गोयल, संयुक्त कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, डिप्टी कलेक्टर निधि चौकसे एवं श्री अजय शर्मा उपस्थित रहे।



 


Tags:

bhopal-news kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector jansunvai125-application 15-problems-solved-by-collecotr malhaarmedia-news

इस खबर को शेयर करें


Comments