राजधानी भोपाल का गौरव दिवस बनेगा प्रदेश की शान

भोपाल            May 16, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनाया जाना है, इसके लिए महापौर श्री मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह सभापति श्री सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से भोपाल के रहवासी संघों के साथ रविंद्र भवन में बैठक आयोजित की

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल का गौरव दिवस जन सहभागिता, सहयोग और  आम जन का आयोजन बने इसलिए जिले के सभी संस्थाओं, संघों, समाज,धर्मगुरुओं को जोड़ने के लिए इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है ।

सभी लोग इस आयोजन से जुड़ें और नव उत्साह के साथ भोपाल गौरव दिवस मनाया जाये, जिससे यह सबका अपना उत्सव लगे।

गौरतलब है कि  भोपाल गौरव दिवस पर दो दिवसीय आयोजन किया जाना है, जिसमें नौका दौड़, मैराथन,  सांस्कृतिक कार्यक्रम  स्वच्छता योद्धा का सम्मान आदि किया जाना ।

 आम जनता की सहभागिता के लिए 31 मई और 1 जून आयोजन किया जाएंगे।

इस दौरान महापौर मालती राय ने कहा को भोपाल का गौरव दिवस प्रदेश में अपनी पहचान बनाए, इसके लिए कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

 सभापति श्री सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को संभालने और बच्चों, युवाओं को बताने के लिए गौरव दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इससे हम अपनी गौरवशाली परंपरा ,इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं। इसका आयोजन जन सहयोग और सहभागिता से किया जाना चाहिए इसके लिया सभी लोग आगे आ रहे है रहवासी संघों के उत्साह से भोपाल का गौरव दिवस प्रदेश का एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।

 बैठक में रहवासी संघों ने भी अपने विचार और सहमति प्रकट की।

 रहवासी संघों ने  संयुक्त विचार अनुसार विशेष सफाई व्यवस्था की जाय सभी लोग स्वच्छता योद्धा के साथ मिलकर सफाई करे।

शहर में मुख्य स्थान पर भव्य आतिशवाजी का आयोजना किया जाए।

 गौरव दिवस का लोगो जारी किया जाए सभी गाड़ियों और और घरों में उसको प्रदर्शित किया जाए।

सभी चौआराहोपर विशेष लाइटिंग और दीप प्रज्वलन की व्यवस्था की जाय।

 जिले के सभी स्टेंड और हाकर्स कॉर्नर को सजाया जाएगा।

 स्कूल कालेज के बच्चो को सहभागिता को सम्मिलि किया जाए।

 शहर में जगह जगह बंधनवार सजाए जाए रंगोली सजाई जाए और एक समान लाइटिंग की व्यवस्था हो।

सभी घरों में दोनों दिन शाम के समय दीपक जलाए जाएं  सोशल मीडिया पर हेस्टेक अभियान मेरा गौरव मेरा भोपाल चलाया जाए.

इस प्रकार के कई सुझाव रहवासी संघों की ओर से आए है इसके साथ ही नगर निगम और प्रशासन ने भी अपने विचार और योजना को सभी को बताया

 



इस खबर को शेयर करें


Comments