रीवा-सीधी सीमा पर सड़क हादसे में 12 लोग घायल

मध्यप्रदेश            May 04, 2023


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश सीधी-रीवा सीमा क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि बस सतना से बारात लेकर वापस बघवार लौट रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई है। रीवा और सीधी जिले की सीमा पर बघवार स्थित छुहिया घाटी है। जहां छुहिया घाटी में तेज रफ्तार महामाया कंपनी की बस सतना से बघवार बारात लेकर वापस आ रही थी।

इस दौरान पहाड़ में ही अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से 12 से अधिक लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को 108 एंबुलेंस और कुछ प्राइवेट वाहनों के माध्यम से इलाज के लिए गविंदगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गोविंदगढ़ थाना के उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि 4 मई की दोपहर 2 बजे बस क्रमांक GJ-14 X 9910 शेरे महामाया ट्रेवल्स बारात लेकर सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत कोडर गांव से लौटकर सीधी जिले के बघवार के पास गोढहार गांव जा रही थी। जैसे ही मड़वा मोड़ के पास पहुंची तो चालक लापरवाही पूर्वक बस को तेज गति से चलाने लगा। ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments