Breaking News

6 माह के आश्वासन पर बोले बीजेपी विधायक उमाकांत, अल्लाह जाने क्या होगा

मध्यप्रदेश            Mar 21, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा के आखिरी बजट सत्र का आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मंगलवार 21 मार्च को सत्र के बारहवें दिन तो सदन में अलग ही परिस्थिति निर्मित हो गई।

सत्तापक्ष के एक विधायक ने अपनी ही सरकार की कमियां विधानसभा के सामने गिना दीं।

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों पर सवाल खड़े किये।

उमाकांत ने कहा कि इन सड़कों की जांच कराने की मांग की, इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने इन सड़कों की जांच 6 महीने में कराने का आश्वासन दिया।

आश्वासन मिलने के बाद विधायक शांत नहीं हुए, बोले- कर लीजिए, आगे क्या होगा? अल्लाह जाने...। विधायक ने विधानसभा में झूठी जानकारी देने का आरोप भी लगाया। जिसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ

विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने महू में आदिवासी युवती की मौत और उसके बाद पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत का मामला उठाया।

इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

विपक्षी विधायकों ने गर्भगृह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की। धार के मनावर से विधायक और जयस के संस्थापक हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया कि युवती की मौत करंट से नहीं हुई, बल्कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है और उसकी हत्या की गई है।

वहीं, कांग्रेस की महेश्वर से विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने कहा, प्रदेश में दलित, शोषित और गरीब की हत्या की जा रही है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments