Breaking News

हर गांव में बनेगी लाड़ली बहना सेना

मध्यप्रदेश            Feb 17, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माता, बहनें और बेटियों का अभिनंदन करना एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है।

माताएँ और बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा और परिवार से प्रदेश और प्रदेश से देश सशक्त होगा।

मुख्यमंत्री आज शुक्रवार 18 फरवरी को सीधी जिले में चुरहट के लहिया गाँव में विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, जनहित योजनाओं का हितलाभ वितरण, विकास कार्यों के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का विकास और देश की इज्जत बढ़ाई है। हमारी माता-बहनें मातृशक्ति हैं, हमें इनका आदर करना चाहिए और उनको उनके अधिकार देकर सशक्त बनाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बहनों से आहवान किया कि वे ‘‘लाड़ली बहना सेना‘‘ का गठन करें और बहनों को अपने अधिकार, लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 और लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के लिए पंजीकृत करवाने में योगदान दें।

श्री चौहान ने कहा कि संसाधनों पर सबका बराबर का हक है। गरीबों को उनके हक से कोई वंचित नहीं कर सकता, यह शिव संकल्प है जिसको मैं पूरा करूँगा।

प्रदेश में सभी का हक है कि उनके पास रहने के लिए जमीन हो, जिसमें वह अपनी जरूरत अनुसार रहने के लिए मकान बनवा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान दिये जा रहे हैं।

साथ ही भूमिहीन गरीबों को आवास के लिये पट्टा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में सभी पात्र परिवारों को नि:शुल्क अनाज बाँटा जा रहा है। नागरिकों को नि:शुल्क इलाज का अधिकार देने आयुष्मान भारत योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है जिससे, वह आत्म-सम्मान की जिन्दगी जी सकें। इसी उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 और लाड़ली बहना योजना शुरू की है।

लाड़ली बहना योजना में पात्र लाड़ली बहन को प्रतिमाह 1000 रूपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1000 रूपये किया जा रहा है।

 

5 मार्च को होगा मातृशक्ति सम्मेलन

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 मार्च को मातृशक्ति सम्मेलन होगा, जिसमें जन-प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, लाडली बहना सेना के लोग जगह-जगह शिविर लगा कर लाड़ली लक्ष्मी-2 और लाड़ली बहना योजना में लाभार्थियों का पंजीयन करवाने में मदद करेंगे। अप्रैल माह में आवेदन-पत्रों की जाँच होगी और जून माह की 10 तारीख से सभी लाभार्थियों के खातों में योजना की राशि अंतरित होना शुरू हो जायेगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments