मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 20 मार्च तक के लिए स्थगित

मध्यप्रदेश            Mar 17, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शुक्रवार 17 मार्च को सोमवार 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

हालांकि विधानसभा की प्रतिदिन होने वाली बैठक के लिए जारी कार्यसूची के अनुसार जिस तरह की सूचना मिल रही थी कि विधानसभा का बजट सत्र आज शुक्रवार को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित किया जायेगा।

पूर्व में चल रही सूचना की पुष्टि भी हुई परंतु शनिवार 18 मार्च को विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रदेश के लगभग 500 पूर्व विधायकों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इसलिए सत्र की अवधि को यथावत रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र को आगे बढ़ाये जाने के विषय में महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया जाना है, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को चुनाव जीतने की स्थितियों में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के साथ ही सभी प्रोटोकॉल सुविधाओं को देने पर घोषणा सदन में की जानी है ।

वर्तमान में यह सुविधा छत्तीसगढ़ विधानसभा में दी जा रही है ।

वर्तमान विधानसभा में डाक्टर सीताशरण शर्मा और एनपी प्रजापति को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा ।

एक अन्य प्रस्ताव में विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगनी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments