मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
राहगीरों ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी थी।
घटना के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुफा मंदिर जाने के लिए निकल रहा था। मुख्यमंत्री ने काफिला रोककर दोनों युवकों का हालचाल जाना।
उन्हें अस्पताल पहुंचाने का निर्देश देकर वह मंदिर के लिए रवाना हो गए। हालांकि इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है।
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक लग्जरी कार से दो युवक तेज रफ्तार से वीआइपी रोड से गुजर रहे थे। सुबह करीब 10:30 बजे होटल नूर उस सबाह के मोड़ पर चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते कारण रोड डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही राहगीरों ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकला।
दोनों का किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी। उसी समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गुफा मंदिर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्टक्रम में शामिल होने के लिए वीआइपी रोड से जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर पलटी कार को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया।
अपनी कार से उतरकर वह पायलट वाहन से घायल युवकों के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दोनों का हालचाल पूछा।
बताया गया कि सौभाग्य से उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के लिए रवाना हो गए।
हालांकि स्वास्थ्य की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों ने एंबुलेंस से दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को बहाल करवाया।
Comments