मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में आज शनिवार 29 अप्रैल को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत आधा दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं।
भिंड और खरगोन जिले के एसपी भी बदले गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिला को लगभग एक महीने के बाद नया एसपी मिला है। जिनके प्रभार बदले गए उनकी सूची नीचे हैं।
निमिष अग्रवाल भारतीय पुलिस सेवा 2010 बैच पुलिस उपायुक्त अपराध नगरी पुलिस जिला इंदौर से जारी आदेश निरस्त करते हुए यथावत पुलिस उपायुक्त अपराध नगरी पुलिस जिला इंदौर एवं पुलिस उपायुक्त सूचना सुरक्षा नगरी पुलिस जिला इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
खरगोन के एडीएसपी (ADSP) मनीष खत्री को भिण्ड जिले का एसपी बनाया गया है।
शैलेंद्र सिंह चौहान भारतीय पुलिस सेवा 2012 बैच पुलिस अधीक्षक भिंड से पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया गया है।
सूरज कुमार वर्मा भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय पुलिस जिला इंदौर से सेनानी प्रथम वाहिनी बिसबल इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया सेनानी प्रथम वाहिनी विश्व इंदौर एवं सेनानी आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार से पुलिस अधीक्षक पीटीएस इंदौर एवं सेनानी आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
आशुतोष बागरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से सेनानी 17 वी वाहिनी विसबल भिंड बनाया गया है।
अभिषेक आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन से किया गया तबादला निरस्त करते हुए पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरी पुलिस जिला इंदौर मनीष खत्री राज पुलिस सेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन से पुलिस अधीक्षक भिंड तबादला किया गया है।
यह आदेश एचएस मीणा उप सचिव मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी करते हुए अधिकारियों को पदस्थ किया गया है।
Comments