मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग में चतुर्थ श्रेणी में काम करने वाले कर्मी ने आईपीएस अधिकारी बनकर लुधियाने की युक्ति को करीब ₹7 लाख का चूना लगा दिया।
आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर भोपाल में तैनात आईपीएस अधिकारी का फर्जी अकाउंट बनाया और युक्ति को सिविल सेवा परीक्षा के टिप्स देने के बहाने झांसे में ले लिया और जम्मू कश्मीर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना की रहने वाली लड़की ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें युवती ने बताया था कि वे सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रही है।
युवती ने आरोप लगाया कि आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर के नाम पर बने फेसबुक पर से उसके संपर्क में आई थी। युवती के अनुसार उस फेसबुक पेज पर आईपीएस अधिकारी
मध्यप्रदेश के उज्जैन में तैनाती की बात पर की गई है और हजारों फॉलोअर्स हैं, युवती ने आईपीएस अधिकारी को इंटरनेट पर फॉलो करना शुरू कर दिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले आईपीएस अधिकारी के अकाउंट से ऑडियो मैसेज आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर काम के सिलसिले में आ रहे हैं। वहीं पर वो युवति को परीक्षा संबंधित टिप्स देना चाहते हैं।
अगर उसे टिप्स लेना है तो जम्मू कश्मीर आकर मिले, युवती जैसे ही जम्मू कश्मीर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
आरोपी राकेश कुमार स्वयं को आईपीएस अधिकारी का अंगरक्षक बताकर उससे मिला। उसे जम्मू बस स्टैंड के एक होटल में ले गया।
उसने युवति को बताया कि अधिकारी व्यस्त हैं। आरोपित ने उसे जम्मू नंबर का सिम कार्ड दिया।
कुछ देर बाद आरोपित फिर युवती से मिलने आया और कटुआ तक ले गया। कठुआ में एक होटल में युवती को झांसा देकर जेवर नकदी और मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गया।
Comments