मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह रविवार को ग्वालियर पहुंचे। संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर उनके व्यवहार में तल्खी साफ नजर आई।
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी रशिया-चाइना का लोकतंत्र लाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अब कांग्रेस उग्र हो गई है। रविवार को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया कि पूरी भाजपा उनके पीछे लग गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी से बुरी तरह डरी हुई है और वे जो मुद्दे उठा रहे हैं। संसद में सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं उनसे डरकर ही उनकी सदस्यता रद्द करवाई।
उन्होंने कालेधन को लेकर कहा कि 20 हजार करोड़ काले धन पर जेसीपी क्यों नहीं बनानी चाहिए। मोदी के 9 साल से जुमले चल रहे हैं। 14 साल में भारत के लोग का जितना पैसा जमा हुआ है उसमें 2021 में सबसे ज्यादा स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है।
30 हजार करोड़ रुपये स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है। एक पैसा आया नहीं, और 30 हजार करोड़ निकल गए। ये रिकॉर्ड है, प्रमाणित है. जो मैं 30 हजार करोड़ कह रहा हूं। इससे यह प्रमाणित होता है कि मोदी जी कहते हैं कि ना खाता हूं ना खाने दूंगा, लेकिन अब मोदी जी कहते हैं कि मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे।
मोदी जी और भाजपा रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहते है। दिग्विजय ने कहा कि कोविड के समय में सबकी आय कम हुई। गरीब और गरीब हो गया, मध्यमवर्गीय परिवार भी गरीबी रेखा में आ गया, पर 100 ऐसे परिवार हैं देश में जिनकी संपत्ति बढ़ गई। ऐसा कौनसा व्यवसाय था।
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा अदानी और अंबानी के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही थी जिससे सरकार बेचैन थी। वह किसी भी तरह से कोशिश में लगी थी कि वे इन दोनों के खिलाफ आवाज न उठा पाए।
इसी से डरकर पूरी भाजपा और केंद्र सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है। पूरी सरकार हर हाल में उनकी सदस्यता रद्द कराने के पीछे लगी थी और आखिरकार वह तात्कालिक रूप से इसमें सफल हो गई लेकिन लेकिन बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि राहुल गांधी ऐसे कुत्सित प्रयासों से डरने वाले नहीं हैं और न ही वह माफी मांगेंगे।
वह सरकारी सहयोग से लूटने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और पूरी कांग्रेस एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी।
दिग्विजय सिंह ने कहाकि हिंडबर्ग की रिपोर्ट से साफ हो गया कि देश के आम लोगों का लाखों करोड़ रुपया डूब गया, क्योंकि अडानी की कंपनियों ने गड़बड़ी की।
अब तक जब भी ऐसे मामले आए और विपक्ष ने मांग की तो केंद्र सरकार ने जेपीसी बनाकर उनकी जांच कराई लेकिन अब जब अडानी द्वारा किए गए।
घोटाले के कारण लाखों करोड़ रुपये आम लोगों के डूब गए और विपक्ष इसकी जांच जेपीसी से कराने के लिए लगातार मांग कर रहा है तब जेपीसी बनाने को तैयार नहीं है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा कितने भी हथकंडे अपना ले हम 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
Comments