मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में इस बार ई-बजट पेश किया जाएगा, जिसका विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मैं अध्यक्ष महोदय से अनुरोध करुंगा कि मध्य प्रदेश में अधिकांश पिछड़े, अनुसूचित जाति, गरीब, पिछड़े तबके के लोग है। किसी को ई-बजट की जानकारी नहीं है।
इस प्रकार की प्रक्रिया, जिसमें जनमानस पक्ष में नहीं है, मैं इस ई-बजट का विरोध करुंगा।
इस पर गृहमंत्री नरोत्त नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि सदन में ई-बजट पेश होगा, वित्त मंत्री स्वयं पढ़ेंगे भी।
नेता प्रतिपक्ष यदि सुझाव देंगे तो उन पर विचार करेंगे। सिर्फ विरोध करना ठीक नहीं है।
विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपने कंधे पर हल लेकर विधानसभा पहुंचे।
पटवारी हल समेत सदन में जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनको मेन गेट पर रोक लिया। इस दौरान पटवारी और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी देर तक बहस चली।
बाद में पटवारी बिना हल के विधानसभा में अंदर गए। पटवारी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।
Comments