Breaking News

डिजीटल अरेस्ट, मनी लांड्रिंग, म्यूल बैंक खाते सहित कई रैकैट्स का मप्र पुलिस ने किया पर्दाफाश

मध्यप्रदेश            Dec 24, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश पुलिस की सायबर क्राइम विंग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल बैंक खातों की खरीद–फरोख्त करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इसके साथ ही नीमच, छिंदवाड़ा, बैतूल सहित अन्य जिलों में भी मनी लॉड्रिंग, खाते खरीदकर ठगी, 'डिजिटल अरेस्ट, करंट अकाउंट खुलवाकर ठगी जैसे सायबर अपराधों पर भी प्रभावी कार्रवाई की है।

ग्वालियर – म्यूल अकाउंट नेटवर्क का खुलासा

ग्वालियर सायबर क्राइम विंग ने सायबर फ्रॉड के लिए म्यूल बैंक खाते खरीदने–बेचने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक की संलिप्तता भी सामने आई है।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नया बाजार क्षेत्र में म्यूल खाते सायबर फ्रॉड के लिए खोले जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक के उपरांत सायबर क्राइम विंग ने तत्काल दबिश देकर बाबा महाकाल ऑनलाइन कियोस्क संचालक के यहां कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि कियोस्क के माध्यम से खोले गए अधिकांश बैंक खाते देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज सायबर फ्रॉड मामलों से जुड़े हुए हैं।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सायबर ठगी की राशि को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में परिवर्तित कर नाइजीरिया एवं चीन तक भेजा जाता था। आरोपियों के मोबाइल चैट्स में अंतरराष्ट्रीय सायबर अपराधियों से संपर्क के प्रमाण मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि सैकड़ों म्यूल खाते इस नेटवर्क के माध्यम से सायबर फ्रॉड में उपयोग किए गए हैं। मौके से पुलिस ने 84 एटीएम कार्ड, 09 मोबाइल फोन जब्‍त किए हैं। 

नीमच: 7 मिनट में बचाए बुजुर्ग दंपत्ति के 60 लाख रुपये

नीमच साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए 'डिजिटल अरेस्ट' का शिकार हुए एक बुजुर्ग दंपत्ति को मात्र 7 मिनट में रेस्क्यू किया। ठग खुद को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डरा रहे थे और 60 लाख रुपये ट्रांसफर करवाने ही वाले थे कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचा लिया।

देवास: "ऑपरेशन सायबर" में 7.5 करोड़ के ट्रांजैक्शन का खुलासा

देवास पुलिस ने स्थानीय लोगों के खाते खरीदकर ठगी में इस्तेमाल करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मात्र 3 महीने में 78 बैंक खातों के जरिए करीब 7.5 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन पकड़ा गया। ये आरोपी भी डिजिटल करेंसी में राशि परिवर्तित करते थे।

बैतूल: 10 करोड़ का सट्टा और फ्रॉड नेटवर्क ध्वस्त

बैतूल पुलिस ने फर्जी फर्मों के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाकर सट्टा और ठगी का पैसा एक अकांउट से दूसरे अकांउट में पहुंचाने वाले नेटवर्क को तोड़ा। जांच में एक ही खाते से 7 महीने में 10 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन पाया गया। पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें फर्जी सिम सप्लायर भी शामिल हैं।

छिंदवाड़ा: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्गों के खाते से पैसे निकालने वाले एक शातिर अपराधी को देहात पुलिस ने पकड़ा।

उज्जैन: 'ऑपरेशन FAST' के तहत महाकाल पुलिस ने फर्जी सिम सप्लाई करने वाले 10 हजार के इनामी आरोपी उबेद कुरैशी को गिरफ्तार किया।

 


Tags:

334-mp-police-commondos digital-arrest malhaar-media money-laundering action-against-cyber-crime trading-of-mule-bank-accounts

इस खबर को शेयर करें


Comments