Breaking News

मंत्री बोले मुरैना में रेत नहीं पेट माफिया

मध्यप्रदेश            Mar 21, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के मुरैना वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने रेत माफियाओं को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं।

उन्होंने कहा कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं, पेट माफिया है। इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक ने पूछा कि क्या वह उनको संरक्षण दे रहे हैं ?

मप्र विधानसभा में बजट सत्र का शुक्रवार को आठवां दिन रहा। सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर मुरैना जिले में वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया।

मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने रेत माफियाओं को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं है, पेट माफिया है। यदि कहीं कुछ है तो कानून अपना काम करेगा।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री किस तरह की बात कर रहे हैं।

केवल मुरैना की घटना नहीं बल्कि मऊगंज, दमोह और इंदौर के महू में जो हुआ वह सबके सामने है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, जो वनकर्मी भी अवैध रेत उत्खनन रोकने जा रहे हैं, उन पर हमला हो रहा है और मंत्री जी कह रहे है कि माफिया नहीं पेट माफिया है, तो मंत्री जी बताएं कि क्या वह उनको संरक्षण दे रहे हैं ?

 


Tags:

malhaar-media mp-vidhansabha minister-of-mp-government agriculture-minister-endal-singh-kansana

इस खबर को शेयर करें


Comments