Breaking News

मप्र में तीन महीने बाद कोरोना से हुई एक मौत

मध्यप्रदेश            Apr 14, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को 80 वर्ष की महिला की मौत हो गई है।

तीन माह से भी ज्यादा समय बाद में मध्‍य प्रदेश में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है। इसके पहले सात जनवरी को इंदौर में एक संक्रमित की मौत हुई थी।

मध्‍यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 80 वर्ष की महिला का उपचार यहां कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था। उसे चार अप्रैल को भर्ती कराया गया था।

सांस लेने में तकलीफ के साथ ही उसके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में ही मिल रहे हैं, प्रतिदिन का आंकड़ा 10 से 15 के बीच रहता है।

इसके बाद भी स्थिति यह है कि लोग सावधानी नहीं रख रहे हैं। वे न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही भीड़ में जाने से बच रहे हैं।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments