मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश में मिश्नरी स्कूलों में बच्चों के यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों की सुरक्षा पर सवाल गहराते जा रहे हैं।
ताजा मामला डिंडोरी जिले में अमरपुर विकासखंड के जुनवानी गांव में संचालित क्रिश्चन स्कूल से सामने आया है।
गौरतलब है कि डिंडोरी जिले में मध्यप्रदेश राज्य बाल आयोग के ओचक निरीक्षण के दौरान गम्भीर शिकायतें मिली हैं।
मिशनरी द्वारा संचालित अवैध चिल्ड्रन होम में रहने बाली आठ बच्चियों ने स्कूल के शिक्षकों के ख़िलाफ़ यौन शोषण की शिकायत की है।
उधर पुलिस के रवैए से नाराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को हटाने के आदेश दिए हैं।
शिकायत सुनकर बाल कल्याण आयोग की टीम बच्चों को लेकर डिंडोरी के अजाक थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
वहीं बाल आयोग के सदस्य ओमकार सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में ऐसे कई स्कूल हैं जहां ऐसे गम्भीर मामले सामने आए हैं।
पूरे मामले के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद विधायक ओमकार मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी, प्रकरण में महिला थाने में अपराध क्रमांक 0/23 धारा 354,354 क (1),323,34 आईपीसी 7,8 पॉक्सो एक्ट ,75,82 किशोर न्याय अधि. की FIR दर्ज हो चुकी है।
जिसमें प्रिंसिपल नान सिंह यादव और अतिथि शिक्षक सनी संचालक,सविता ,खेम चंद सहित 4 लोग हैं तथा विवेचना दौरान आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी किया गया है. जबकि तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को हटाने के आदेश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर जुनवानी में स्थित रोमन कैथोलिक समुदाय की जबलपुर डायोकेसन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल में बालिकाओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, मगर प्राचार्य को गिरफ्तार करने के बाद थाने से रिहा कर दिया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने नाराजगी जताई और बुधवार को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह केा हटाने के आदेश दिए।
बताया जा रहा है कि कि 40 वर्षीय प्रिंसिपल और 35 वर्षीय अतिथि शिक्षक पर शनिवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 354, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। नन पर लड़कियों की पिटाई का आरोप है।
Comments