मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वानी जिले के लाड़ली बहना कार्यक्रम के बाद अचानक धार पहुँचे और दो दिन पहले धार दुर्घटना में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मृत किसानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा बहन दुखी मत हो जो हुआ वह विधि का लेखा है। दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री सदैव आपके साथ है।
मुख्यमंत्री शिवराज शाम को धार जिले के ग्राम रालामंडल पहुँचे। उन्होने यहां विगत 10 अप्रैल को हुए हादसे में एक किसान, उनके बेटे, सहित दो अन्य लोगों की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों धार जिले में इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी।
चारों किसान सड़क पर गेंहूं समेट रहे थे उसी दौरान एक ट्रक के नीचे आने से उनकी मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया था।
इस दुर्घटना में नाननखेड़ा निवासी लवकुश, रालामंडल निवासी मुन्नालाल सिसोदिया, नवदीप सिसोदिया व अर्जुन सुनेर की मौत हो गई थी।
Comments