खंडवा में बहनों के लिए शिवराज ने गाया गाना, बोले Ekyc के पैसे लेने वालों को हथकड़ी लगेगी

मध्यप्रदेश            Apr 04, 2023


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर खासी सक्रिय है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार हर जिले में जाकर योजना की शुरुआत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज आज मंगलवार 4 अप्रैल को खंडवा दौरे पर पहुंचे थे, जहां एक बार फिर उनका अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम गाना भी गाया और महिलाओं के हाथ से दूध जलेबी भी खाई।

मुख्यमंत्री ने शिवराज अपने भाषण की शुरुआत किशोर कुमार के चर्चित गीत ‘फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ से की।

मुख्यमंत्री द्वारा यह गीत गुनगुनाने के बाद सभास्थल पर मौजूद महिलाएं उत्साहित हो उठीं। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर बने विशेष मंच के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद किया।

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिन मुझे विचार आया कि भाई द्वारा बहनों को केवल रक्षाबंधन पर ही क्यों उपहार दिया जाता है। क्यों ना बहनों को हर महीने उपहार दिया जाए। इसलिए मेरे मन में विचार आया और मैंने लाडली बहना योजना के माध्यम से अपनी बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने का फैसला किया।

अपने संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने कन्याओं के बीच पहुंचकर पारंपरिक नृत्य भी किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के लिए लाडली बहना योजना बहुत जरूरी थी। मुझे जैसे ही इस बात का आत्मज्ञान हुआ, मैंने तुरंत इस योजना पर काम शुरू किया और बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने की योजना बनाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को तो 1000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा अब विधवा पेंशन योजना भी 600 से बढ़कर 1000 रुपए दी जाएंगी। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर निशाना भी साधा।

सीएम ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने गरीबों के जनकल्याण योजनाएं बंद की। लेकिन हमने फिर से सभी योजनाएं शुरू की ताकि लोगों को उनका हक मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब कोई बेटी पैदा होगी तो उसका जीवन सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से जब वो पांचवी पास करके छठी में जाएगी तो दो हजार आठवीं पास करके नवी में जाएगी तो चार हजार दूंगा। दसवीं पास करके ग्यारवीं में जाएगी तो आठ हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, ताकि मेरी बेटियां और भांजी सुरक्षित रह कर पढ़ सके।

उन्होंने कहा कि आज खंडवा की पवित्र धरती पर मेरी बहनों ने जैसा भावभीना स्वागत किया है, राखी के कच्चे धागे से मुझे बांधा है, मेरी सभी बहनों को मैं विश्वास दिलाता हूँ, मेरी जान भले चली जाए पर आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।

उन्होंने कहा कि इसी धरती पर बेटा और बेटियों में अंतर करके पाप किया है, बेटियों को निरादर किया, बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। जिससे बेटियों की संख्या घटती गईं, बेटे ज्यादा होते गए। 

हालत ये हो गई 1000 हजार बेटों पर केवल 900 बेटी पैदा होने लगी। बेटी है तो कल है बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहाँ से लाओगे

मेरे मन ये बात आई की भाषण से कुछ नहीं होगा, जब तक बेटी को बोझ माना जाएगा बेटी को पैदा नहीं होने दिया जाएगा

और इसलिए  मैंने मुख्यमंत्री बनते ही लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया 6वीं में 2 हजार, 9वीं में 4 हजार, 11वीं साढ़े 7 हजार,कालेज में जाएगी साढ़े 12 हजार और डिग्री प्राप्त करेगी तो साढ़े 12 हजार और 21 साल होने पर 1 लाख रुपये।

 शादी का बोझ भी न  हो इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना बनाई

हमने तय किया बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण करना है, आधी सीटों पर बहनों को चुनाव लड़ाना है,मेरी बहनें आज जनपद अध्यक्ष है, पार्षद हैं, मेयर हैं।

एक और निर्णय किया की शिक्षा क्षेत्र में भर्ती होगी तो 50% भर्ती बेटियों की हो, एक और निर्णय पुलिस में भी 30 % भर्ती बेटियों की करने का निर्णय लिया।

एक नहीं अनेकों कदम महिला सशक्तिकरण के लिए हमने उठाए महिलाओं के नाम रजिस्ट्री चार्ज कम करने का निर्णय लिया।  भाइयों मेरी बहनों के नाम प्रॉपर्टी खरीदोगे तो 1% शुल्क लगेगा।

पीएम आवास का मकान बनेगा तो पति - पत्नी दोनों के नाम होगा। 

मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब को रहने का जमीन का टुकड़ा होगा, कोई बिना जमीन के नहीं रहेगा।

जल, जंगल,जमीन पर सभी भाई बहनों का भी अधिकार है, जिनके पास रहने की जमीन नहीं उन्हें रहने की जमीन भी हम दे रहे हैं।

कोई फोर व्हीलर वाहन ना हो। कोई विधायक सांसद,सरपंच ना हो, कोई निगम, मंडल बोर्ड की सदस्य ना हो, 23 से लेकर 60 साल तक कि विवाहित बहनें ये पात्र हैं। 30 अप्रैल तक आवेदन भरेंगे, चिंता मत करना मेरी बहनों सभी पात्र बहनों के आवेदन भरेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा ekyc इसलिए करा रहे हैं की पैसा बहनों के खाते में ही जाए।  ekyc के कोई पैसा नहीं देना है। 15 रुपये ekycके हिसाब से हम दे रहे हैं। अगर कोई पैसा मांगे तो बता देना हथकड़ी लगवा दूंगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments