Breaking News

इंदौर जू के जानवर और अंबानी पर मप्र विधानसभा में हंगामा

मध्यप्रदेश            Mar 02, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

 ध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज काफी हंगामेदार रहा। सदन में आज इंदौर जू से अंबानी को दिए गए जानवरों  के मुद्दे को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने उठाया।

विधायक जीतू पटवारी ने दावा किया कि मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर जू से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, 2 बंगाली लोमड़ी और 1 हनी बेजर रिलायंस ग्रुप के नाम, जामनगर भेजे, जहां पर अंबानी का घर भी है।

कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतू पटवारी ने इससे पहले सरकारी खर्च पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को भोजन कराने का मामला उठाया,  इसके साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया।

संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें खेद जताने के लिए कहा, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया और फिर पटवारी को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने आपत्ति की और दस्तावेज पटल पर रखने की बात कही। कहा कि प्रदेश में शेर है ही नहीं, ऐसी बातें कहकर पटवारी सदन को गुमराह कर रहे हैं।

पहले भी इन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भोजन कराने की बात कही थी। इसके दस्तावेज रखवाए जाएं। हम इनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगे। जब पटवारी ने आरोपों से संबंधित दस्तावेज पटल रखने के लिए सदन के अधिकारियों को दिए तो हंगामा हुआ और यह बढ़ता ही गया।

उधर, कांग्रेस विधायक दल ने इस कार्यवाही को विपक्ष की आवाज दबाने का कदम बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है।

दरअसल पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में साढ़े सात हजार शस्त्र लाइसेंस देने, प्रदेश के ऊपर बढ़ते ऋण, ब्याज अदायगी में बड़ी राशि व्यय करने, किराए का विमान लेने में करोड़ों रुपये व्यय करने, शासकीय धन से भाजपा कार्यालय में चाय, नाश्ता व भोजन कराने, गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस के जू को पांच बाघ, पांच शेर, घड़ियाल, दो लोमड़़ी भेजने का मुद्दा उठाया।

जू में वन्य प्राणी भेजने के बदले में छिपकली, चिड़िया, तोते लेने और भेड़-बकरी खरीदने की बात कही। साथ ही दूध के व्यवसाय से जुड़ी एक टिप्पणी भी की, जिसे बाद में विलोपित कर दिया गया।

इस पर सदन में दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा होने लगा, विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।

साथ संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी को सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।

स्पीकर ने नियम 264 के तहत जीतू पटवारी को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।

इसी के साथ विधानसभा की कार्यवाही भी शुक्रवार सुबह 11:00 बजे स्थगित कर दी गई।

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया।

वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, हम स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

वैसे यहां याद दिलाना प्रासंगिक होगा कि, कमलनाथ और मुकेश अंबानी के बीच काफी अच्छे और दोस्ताना संबंध हैं।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments