मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 28 फ़रवरी मंगलवार को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयक, रेडक्रॉस सोसायटी, जन अभियान परिषद एवं सेवा भारती के सदस्य भी सहभागी होंगे।
इस कार्यशाला में 0 से 18 वर्ष वर्ष के बच्चों के संरक्षण एवं विकास क्षेत्र में किए जा रहें कार्यों तथा भविष्य में बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए रणनीति तय करने सम्बन्धी चर्चाएं होंगी।
समन्वय में मंगलवार सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश बाल आयोग, रेडक्रॉस सोसायटी, जन अभियान परिषद, सेवा भारती तथा राज्य शिक्षा केंद्र के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Comments