महिलाकर्मियों की सुरक्षा के लिये तहलका ने आॅफिस में बनाई विशाखा कमेटी

मीडिया, वामा            Jun 18, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। ‘तहलका’ ग्रुप ने अब अपने ऑफिस में काम करने वाली महिलाकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक विशाखा कमेटी बनाई है। इस कमेटी में 5 सदस्यों को चुना गया है और इसकी अध्यक्षता डिजिटल मीडिया की एडिटर याशिका जलहोत्रा करेंगी यानी इस टीम में कुल 6 लोग हैं। वहीं कमेटी के अन्य सदस्यों में असोसिएट एडिटर अब्दुल वासेय, एचआर व एडमिन की एजीएम मधु तारा (AGM – HR & Admin), ऐड सेल्स कॉर्डिनेटर दीपिका रतन, तहलका (हिन्दी) की सब एडिटर मीनाक्षी तिवारी और एक एनजीओ की सदस्य को शामिल किया गया है। क्या है विशाखा गाइडलाइन: सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन में कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन शोषण को रोकने संबंधी प्रावधान हैं।विशाखा गाइडलाइन 1997 में अस्तित्व में आई। इस गाइडलाइन के तहत कंपनी की यह जिम्मेदारी है कि वह गुनाहगार के खिलाफ कार्रवाई करे। सुरक्षा को कामकाजी महिलाओं का मौलिक अधिकार मानते हुए इस निर्देश में यह कहा गया है कि शिकायत के संदर्भ में हर कंपनी में महिला-कमेटी बनाना अनिवार्य है, जिसकी अध्यक्षता न सिर्फ कोई महिलाकर्मी करेगी, बल्कि इसकी आधी सदस्य महिलाएं होंगी। सर्वोच्च न्यायालय ने दस से ज्यादा निर्देश दिए हैं, जिनके तहत अनुशासनात्मक से लेकर आपाराधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। यौन शोषण के तहत शारीरिक छेड़छाड़, छूना, यौन आग्रह करना, अश्लील विडियो या तस्वीर दिखाना, आपत्तिजनक व्यवहार या इशारा करना आता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments