मल्हार मीडिया डेस्क।
लंबे इंतजार के बाद एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक बड़ा फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। कई महीनों से एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग हो रही थी और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
एक्स इंजीनियर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्स ने धीरे-धीरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स को इस नए फीचर का अपडेट मिल चुका है और कईयों को अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा।
यदि आप भी एक एक्स यूजर हैं और इस फीचर को चाहते हैं तो अपने एप को अपडेट करें, हालांकि इस नए फीचर के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि यह सिर्फ एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए ही है यानी जिन्होंने एक्स ब्लू को सब्सक्राइब किया है वही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने एप को अपडेट करें। इसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी और सेफ्टी में जाकर डायरेक्ट मैसेजिंग (Settings > Privacy and Safety > Direct Messages) फीचर को ऑन करें। कॉलिंग के तीन ऑप्शन मिलेंगे कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए तीन ऑप्शन कॉन्टेक्ट लिस्ट, फॉलोअर्स और वेरिफाइड मिलेंगे।
Comments