मल्हार मीडिया ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में गुरुवार को एक निजी बस खाई में गिर गई, जिससे 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना शिमला से करीब 140 किलोमीटर दूर रामपुर में खनेरी के पास हुई।
बस में 35 यात्री सवार थे और यह किन्नौर जिले में रिकांग पिओ कस्बे से सोलन जिले के नौनी कस्बे की ओर जा रही थी। इसी बीच यह सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।
उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधिकांश लोग रामपुर कस्बे और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि बस के चालक ने दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया हो।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाई में गिरी बस से लोगों को निकाले में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
Comments