Breaking News

2जी घोटाला - सीबीआई फैसले के अध्ययन के बाद अगला कदम उठाएगी

राष्ट्रीय            Dec 21, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह 2जी घोटाले पर विशेष अदालत के फैसले का विस्तृत अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने कथित तौर पर हजारों करोड़ों रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 18 आरोपियों को बरी कर दिया है।

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि "हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। फैसले की प्रति मिलने के बाद हम इस पर कानूनी राय लेंगे और अगली कार्रवाई पर फैसला लेंगे।"

सीबीआई के अधिकारी की यह टिप्पणी विशेष सीबीआई अदालत द्वारा 2008 के 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी करने के बाद आई है।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों के अनुसार एजेंसी विस्तृत फैसले की प्रति मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में अगले कदम पर निर्णय लेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments