Breaking News

एक्जिट पोल बता रहे गुजरात में फिर आयेगी भाजपा

राष्ट्रीय            Dec 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
आज 14 दिसंबर की शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही एक्जिट पोल आने शुरू हो गए। गुजरात के दूसरे चरण के वोटिंग समाप्त होते ही तमान न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए गए। विभिन्न सर्वे एजेंसियों की मदद से किए गए इन सर्वे में भाजपा को सरकार बनती दिखाई गई है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है। सीएनएन न्यूज 18 ने अपने सर्वे में बीजेपी को 125 और कांग्रेस को 57 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, टुडेज चाणक्या के सर्वे में बीजेपी को न्यूनतम 135 सीटें और अधिकतम 146 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

टाइम्स नाउ और वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। इंडिया टूडे एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 99 से 113 सीटों पर और कांग्रेस को 68 से 82 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी 117 और कांग्रेस 64 सीटें जीत दर्ज कर सकती है। इंडिया टीवी वीएमआर एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार बीजेपी को 104 से 114 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 65-75 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक चैनल की बात करें तो, रिपब्लिक चैनल ने बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 71 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है।

न्यूज 18 सी वोटर ने गुजरात में बीजेपी को 108 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। टाइम्स नाउ वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। अब तक सामने आए एग्जट पोल में इंडिया टूडे एक्सिस और एबीपी न्यूज और सीएसडीएस एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। इंडिया टूडे एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार 99 से 113 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को 68 से 82 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल्स के मुताबिक पहली 142 सीटों में बीजेपी 93 सीटों पर और 48 पर कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है।

इंडिया टीवी ने पहले 129 सीट में से 78 बीजेपी को और कांग्रेस को 49 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। इंडिया टीवी और वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार पहली 89 सीटों में से 55 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस 33 और अन्य 1 सीट पर जीत हासिल कर सकते हैं। एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल्स के मुताबिक अब तक सामने आई 89 सीटों में से बीजेपी 58 सीटों पर जीतती दिख रही है तो वहीं कांग्रेस 40 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। दक्षिण गुजरात में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से बीजेपी के पक्ष में 24 सीटें जा सकती है वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिल सकती है। दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 50 प्रतिशत और कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं।

न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या ने बीजेपी को न्यूनतम 135 से अधिकतम 146 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है। बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है। कांग्रेस 41 प्रतिशत जबकि अन्य को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है। इन आंकड़ों को सीटों में बदलें तो बीजेपी को इस क्षेत्र की 54 में से 34 सीटें, कांग्रेस को 19 जबकि अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना है।


एबीपी न्यूज चैनल पर पैनल पर मौजूद ज्यादातर विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस की राज्य में सीटें बढ़ेंगी वहीं बीजेपी का कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि ज्यादातर का मत है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में सफल हो सकती हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments