मल्हार मीडिया ब्यूरो।
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आरंभ होगा और एक फरवरी को संसद में बजट पेश होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि नौ फरवरी से सत्रावकाश रहेगा और पांच मार्च को सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा। सत्रावसान छह अप्रैल को होगा।
Comments