मल्हार मीडिया ब्यूरो।
सीबीआई के पास इस साल फरवरी महीने तक जांच के तहत कुल 1,174 मामले लंबित थे, जिनमें से 108 मामले आय से अधिक संपत्ति के और 223 मामले धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ा के हैं।
कार्मिक एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि फरवरी 2017 तक सीबीआई के पास जांच के तहत 1, 174 मामले लंबित थे। इनमें 108 मामले आय से अधिक संपत्ति के और 223 मामले धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ा के हैं।
उन्होंने बताया कि इन 1,174 मामलों में 157 मामले दो साल से अधिक समय से, 36 मामले पांच साल से अधिक समय से, छह मामले 10 साल से अधिक समय से और दो मामले 15 साल से अधिक समय से लंबित हैं।
मंत्री ने पिछले तीन साल में सीबीआई के मामलों की दोषसिद्धि दर का ब्योरा भी दिया, जिसके मुताबिक वर्ष 2016 में यह 66. 8 प्रतिशत, 2015 में 65. 1 प्रतिशत और 2014 में 69 .02 प्रतिशत रही।
उन्होंने बताया कि सरकार ने दोषसिद्धि की दर बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें सीबीआई के कामकाज में सुधार करना, जांच एजेंसी का आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण का स्तर बढ़ाना, बुनियादी ढांचे का उन्नयन, सरकारी वकीलों के अतिरिक्त पदों का सृजन और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला आदि शामिल हैं।
Comments