मल्हार मीडिया ब्यूरो।
दिल्ली के चर्चित आबकारी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ खत्म हो चुकी है।
करीब 9 घंटे तक मनीष सिसोदिया से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है।
मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से बाहर आ चुके हैं। जांच टीम ने सिसोदिया से इस घोटाले से जुड़े कई अहम सवाल-जवाब किये हैं।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोमवार को मनीष सिसोदिया से हुई इस पूछताछ का विरोध किया था।
मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में पहुंचे थे। यहां सीबीआई अपने सवालों के साथ उनका इंतजार कर रही थी।
करीब 9 घंटे तक चली पूछताछ के बाद थोड़ी देर पहले मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले।
पूछताछ के बाद सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि वहां घोटाले का कोई मुद्दा नहीं था। पूरा केस फर्जी है। यह केस किसी जांच के लिए नहीं हुआ है बल्कि ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए किया गया है।
इधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीआई अब इस मामले में मनीष सिसोदिया के जवाबों का एनालिसिस करेगी।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर सीबीआई उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को रविवार को समन भेज कर इस मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को हाजिर होने के लिए कहा था।
मनीष सिसोदिया से इस पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।
इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने संजय सिंह समेत कुछ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि इन्होंने वहां लागू धारा 144 का उल्लंघन किया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने यह भी कहा था कि मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाता तो गुजरात में हमारा प्रचार और मजबूत होगा।
लोग जानते हैं कि क्यों गिरफ्तार किये जा रहे हैं। हमें सीबीआई, ईडी से कोई शिकायत नहीं है। मनीष जेल जाएंगे तो हमारा सर और ऊंचा होगा।
सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने से पहले सुबह कहा था 'अगर मैं गिरफ्तार हो जाता हूं, तो पश्चाताप मत करना, बल्कि गर्व करना। यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि मुझे देश के लिए बलिदान देने का मौका मिला है।'
Comments