क्रिकेटर ऋषभ पंत एक्सीडेंट में घायल, कार जलकर हुई खाक

राष्ट्रीय            Dec 30, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट सुबह 5.30 बजे हुआ।

इस दुर्घटना में पंत बुरी तरह से घायल हो गए और इनकी कार जलकर खाक हो गई।  उनको तुरंत ही देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस वक्त भी इलाज चल रहा है।

पंत कार में अकेले ही थे,  बताया जा रहा है कि नींद में झपकी आने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई।

शाम को पंत के ब्रेन और स्पाइनल स्कैन में कुछ भी नहीं निकला,  डॉक्टर ने सबकुछ नॉर्मल बताया है।

एक्सीडेंट के बाद उनकी कार पूरी तरह से जल गई। जान बचाने के लिए पंत खिड़की का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकले. वह दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। 

हादसे के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद देश और विदेश से उनकी सलामती की दुआ मांगी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा कि उनका मन व्यथित है।

एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के सिर और पीठ में गंभीर चोट आई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनको खतरे से बाहर बताया गए। चोट के चलते उनकी सर्जरी भी कराई जा सकती है। पंत हाल ही भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश से सीरीज खेलकर लौटे हैं।

उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

SSP हरिद्वार अजय सिंह ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया, सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर ये हादसा हुआ।

पंत की कार डिवाइडर से लड़ने के बाद पलटी।

हरियाणा रोडवेज की बस जा रही थी, उसके कंडक्टर ने मदद की और हमें सूचना दी। लाइफ सेविंग एम्बुलेंस की व्यवस्था करके उन्हें मैक्स भेज दिया गया।

इस एक्सीडेंट के बारे में उनकी माता को सूचना भी दी गई।

प्राथमिक सूचना के हिसाब से झपकी लगने से एक्सीडेंट हुआ. कोई लाइफ थ्रैटिनिनंग इंजरी नहीं है।

टीम इंडिया को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

चोट के कारण पंत का इस सीरीज में खेलना बेहद मुश्किल है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ऐसे में उनकी जगह श्रीकर भरत को टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है,  वे रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर बांग्लादेश भी गए थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments