Breaking News

कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल, दिल्ली में पेट्रोल 74.63 रुपये लीटर

राष्ट्रीय            Apr 25, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

वैश्विक कच्चे तेल की कीमत में 75 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के चलते मंगलवार को नई दिल्ली में लगातार छठे दिन घरेलू खुदरा पेट्रोल की कीमत में तेजी रही। नतीजतन, सोमवार को पेट्रोल की कीमत जहां 74.50 रुपये प्रति लीटर थी, मंगलवार को 13 पैसे बढ़कर 74.63 रुपये प्रति लीटर रही।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली में मंगलवार की पेट्रोल की कीमत पिछले पांच साल में सबसे अधिक रही। पिछली बार 2013 के 14 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर रही थी, तब कच्चे तेल की कीमत 108.3 डॉलर प्रति बैरल थी।

मंगलवार को नई दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई के अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों में भी पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 77.32 रुपये, 82.48 रुपये और 77.43 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाईयों पर रही। पेट्रोल की इतनी ज्यादा कीमत पिछले कई सालों में नहीं देखी गई थी।

इन शहरों में पेट्रोल की पिछली बार उच्चतम कीमत 78.03 रुपये (कोलकाता, अगस्त 2014), 83.62 रुपये (मुंबई, सितंबर 2013) और 77.48 रुपये (चेन्नई, सितंबर 2013) थी।

पेट्रोल के अलावा, डीजल की कीमतों ने भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ, जोकि क्रमश: 65.93 रुपये, 68.63 रुपये, 70.20 रुपये और 69.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के चलते पेट्रोल/डीजल की कीमत बढ़ी है।

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत मध्यपूर्व में जारी भू-राजनीतिक तनाव के चलते 75 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि 2013 में इसकी कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments