Breaking News

डेटा लीक मामला - मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष माफी मांगी

राष्ट्रीय            Apr 10, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष लिखित बयान देकर डेटा दुरुपयोग को लेकर माफी मांगी। मार्क ने कहा कि वह फेसबुक पर लोगों के डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए जिम्मेदार हैं।

जुकरबर्ग ने कांग्रेस की एक समिति के समक्ष कहा, "हमने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई, जो एक बड़ी गलती थी।"

उन्होंने कहा, "यह मेरी गलती थी। मुझे इस पर खेद है। मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी। मैं इसका संचालन करता हूं और इसके साथ जो कुछ भी होता है, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।"

गौरतलब है कि ब्रिटेन की डेटा विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के डेटा का दुरुपयोग विवाद को लेकर फेसबुक को खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।



इस खबर को शेयर करें


Comments