Breaking News

मेक्सिको और ग्वाटेमाला में भूकंप, सुनामी की चेतावनी

राष्ट्रीय            Sep 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मेक्सिको में शुक्रवार को एक भारी भूकंप के झटके दर्ज किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 8 दर्ज की गई।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके ग्वाटेमाला सिटी तक महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 8.0 और गहराई 33 किलोमीटर मापी गई।

भूकंप का केंद्र मेक्सिको के ट्रेस पिकोस से 120 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर के तट पर दर्ज किया गया।

सुनामी चेतावनी केंद्र ने मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, हौंडुरास और यहां तक कि इक्वाडोर के समुद्र तटों पर भी तीन घंटों के भीतर सुनामी की लहरों के दस्तक देने की चेतावनी जारी है।

भूकंप के कारण मैक्सिको की राजधानी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

मेक्सिको में आए भूकंप के बाद ग्वाटेमाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेस्मोलॉजी, वल्कानोलॉजी, मीटिरियोलॉजी और हाइड्रोलॉजी की प्राथमिक सूचना में ग्वाटेमाला में भूकंप की पुष्टि की गई।

हालांकि, अभी ग्वाटेमाला में भूकंप से जान एवं माल की हानि के बारे में पता नहीं चल पाया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments