मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द ही ऐसी नीति लाने जा रही है, जिसके तहत भारतीय कृषि उत्पादों के वैश्विक बाजार में निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रभु ने सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद यहां आयोजित कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "अगर किसान कुछ उपजाते हैं तो उन्हें वैश्विक बाजारों तक पहुंच मिलनी चाहिए और उसके लिए हम जल्द ही एक अच्छी नीति का ढांचा तैयार करेंगे।"
उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय कृषि क्षेत्र की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने पर काम करेगा।
प्रभु ने कहा, "मंत्री होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि हम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को विकसित करें और किसानों को बेहतर कीमत सुनिश्चित करें।"
उन्होंने आगे कहा, "हम इस पर जल्द ही काम शुरू करेंगे। यह हमारे एजेंडे में है। मेरा मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे कि भारतीय कृषि भी वैश्विक अर्थव्यवस्था को खिलाने में सक्षम है।"
Comments