Breaking News

एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकवादी मारा गया

राष्ट्रीय            Jun 10, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार तीसरे दिन घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। उधर, लाल चौक में भी एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सिक्युरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर उस समय एक आतंकवादी को मार गिराया जब तीन-चार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा, "घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। इसमें एक आतंकवादी मारा गया। अन्य आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।"

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस साल एलओसी पर 25 बार घुसपैठ की कोशिश की गई। इस दौरान कुल 44 हथियारबंद घुसपैठिए मारे गए।



इस खबर को शेयर करें


Comments