Breaking News

पांच और राज्य ई-वे बिल प्रणाली लागू करेंगे

राष्ट्रीय            Apr 24, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि पांच और राज्य -अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, सिक्किम और पुडुचेरी- बुधवार से राज्यान्तरिक ई-वे बिल प्रणाली लागू करेंगे। वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इसके साथ ही ई-वे बिल प्रणाली वाले राज्यों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी।

इससे पहले अंतर्राज्यीय माल ढुलाई में ई-वे बिल को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल ने 15 अप्रैल से राज्यान्तरिक ई-वे बिल प्रणाली लागू की थी।

कर्नाटक में राज्यान्तरिक ई-वे बिल प्रणाली एक अप्रैल से अंतर्राज्यीय ई-वे बिल प्रणाली के साथ ही लागू की गई थी।

बयान में कहा गया है, "22 अप्रैल तक 1.84 करोड़ से अधिक ई-वे बिल उत्पन्न किए गए, जिसमें 22 लाख ई-वे बिल माल की अंतर्राज्यीय ढुलाई के लिए उत्पन्न किए गए।"

केंद्र सरकार ने कहा कि इन राज्यों में ई-वे बिल प्रणाली को लागू करने से माल परिवहन को व्यापार और उद्योगों के लिए और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा, जिससे राष्ट्रव्यापी एकल ई-वे बिल प्रणाली का रास्ता साफ होगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments