Breaking News

बजट 2024 में रोजगार पर फोकस, वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

राष्ट्रीय            Jul 23, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार 23 जुलाई को संसद में पेश कर रही हैं।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि बजट में मिडिल क्लास, रोजगार पर फोकस है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में रोजगार बढ़ाने पर सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इसके साथ ही 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज पर फोकस रहेगा।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर सरकार 4.8 लाख करोड़ रुपये का आवंटन करेगी। सरकार की ओर से विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताएं तय की गईं हैं जिनमें युवाओं को रोजगार देना शामिल है।

वित्त मंत्री ने नौकरी करने वालों को तोहफा देते हुए कहा कि पहली बार नौकरी पाने वालों को अतिरिक्त PF दिया जाएगा।

 सरकार के मुताबिक इस फैसले से स्कीम से 30 लाख नए कर्मचारियों को फायदा होगा। वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार जोर देगी।

कम वेतन वालों को फायदा

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बतााय कि 1 लाख रुपये सालाना से कम वेतन वालों को DBT सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 20 लाख युवा PM योजना के तहत स्किल्ड होंगे। सरकार अगले 5 साल में 20 लाख युवा को स्किल्ड करेंगे।

स्किल लोन दिया जाएगा

सरकार की ओर से छात्रों का भी खास ख्याल रखा गया है. इसके लिए मॉडल स्किल लोन मिलेगा. छात्रों को 7.5 लाख का मॉडल स्किल लोन मिलेगा। मॉडल स्किल लोन से 25,000 छात्रों को फायदा होगा. 5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाएंगे। ऊंची डोमेस्टिक एजुकेशन के लिए 10 लाख तक कर्ज है।

 


Tags:

budget-2024-modi-3-point-zeero finance-minister-nirmala-sitaraman

इस खबर को शेयर करें


Comments