मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जापान के युवक को उसके गाइड ने ही बुधवार की देर रात लूट लिया। सिगरा के शास्त्रीनगर इलाके में गाइड ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया। नशे की हालत में उसे मुगलसराय जाने वाले आटो में बैठाकर खुद सामान लेकर भाग निकला।
जापान के टोक्यो शहर का रहने वाला 20 वर्षीय अक्की हीरो टकाना बुधवार की सुबह 10.30 बजे बनारस आया और सारनाथ घूमने चला गया। यहां पर उसकी दोस्ती रमीश खान नामक युवक से हो गई। इसके साथ वह बनारस में घूमने के बाद रात को शास्त्रीनगर में खाना खाया और शराब पी। इसी दौरान रमीश ने उसको नशीला पदार्थ खिला दिया। जापानी के नशे में आने के बाद उसे मुगलसराय जाने वाले ऑटो में बैठा दिया।
युवक मुगलसराय स्टेशन पहुंचने पर वहीं सो गया। होश में आने पर टकाना ने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और उन्हें आपबीती बतायी। स्टेशन मास्टर ने उसकी आर्थिक मदद की और जीआरपी व आरपीएफ के साथ वाराणसी टूरिस्ट हेल्पलाइन भेजा। हालांकि भाषा को लेकर कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी सिगरा गोपाल गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। टकाना की मदद से युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
अक्की टकाना से चोरी हुए बैग में 50 हजार के करीब भारतीय रुपये, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, जापानी करेंसी येन समेत कई सामान हैं। इसके अलावा प्रतिदिन प्रयोग में होने वाले सामान भी हैं। जापानी युवक वाराणसी भ्रमण करने के बाद कोलकाता जाने वाला था। यहां जाने के लिए मुगलसराय स्टेशन से उसकी ट्रेन थी।
Comments