मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मेढर और मानकोट क्षेत्रों में दोनों सेनाओं के बीच गोलाबारी और गोलीबारी हुई।
अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलाबारी और गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया।"
एलओसी पर तनाव बढ़ने से शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को मुबारकबाद नहीं दी।
Comments