Breaking News

जम्मू एवं कश्मीर नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी

राष्ट्रीय            Jun 11, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, "पाकिस्तान सेना ने सुबह 9.45 बजे राजौरी जिले के भीमबेर गली सेक्टर में एलओसी पर हमारे ठिकानों पर गोलीबारी और गोलाबारी की।"

उन्होंने बताया, "गोलीबारी जारी है और हमारे सुरक्षाबल इसका बड़ी मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं।"

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार शाम को भी पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में तीन स्थानों पर भारी गोलीबारी और गोलाबारी की थी।

प्रवक्ता के मुताबिक, "उन्होंने पहले छोटे हथियारों और स्वचालित बंदूकों से हमला किया और उसके बाद 82एमएम मोर्टार से हमला किया।"



इस खबर को शेयर करें


Comments