मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केदारनाथ की पहाड़ियों में हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर में आग लग गई थी।
बताया जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण यात्रा मार्ग में गरुड़चट्टी के सीधे सामने यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही हो रही थी।
इसी बीच हेलीकॉप्टर के पहाड़ी पर टकराने की आवाज सुनते ही सभी चौंक गए।
केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास पहाड़ी से टकराते हुए क्रैश हो गया, जिसमें पायलेट सहित 7 यात्रियों की मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर जब जमीन पर गिरा तो उसमें आग की लटपे उड़ने लगी। हादसा हेलीकॉप्टर के केदारनाथ से लौटते हुए हुआ।
हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर आग की तरह फैल गई और सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
हालांकि तब तक हेलीकॉप्टर जलकर राख हो गया और सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार आर्यन कंपनी के सात सीटर हेलीकॉप्टर ने 6 यात्री एवं पायलेट के साथ केदारनाथ से गुप्तकाशी स्थित नाला हेलीपैड के लिए उड़ान भरी।
इसी बीच 3 मिनट के अंतराल में ही गरुड़चट्टी पहुंचते ही सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराते हुए क्रैश हो गया है। इसमें सभी सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी की पहाड़ी से टकरा गया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। पायलेट को एयर रूट नहीं दिखाई दिया और हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया।
इधर, घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी सात शव बरामद कर लिए हैं।
एक शव आग से जल गया जबकि अन्य शवों की हेलीकॉप्टर से पहाड़ी से छिटकर इधर उधर टकराते हुए दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 यात्री गुजरात, एक मुंबई, एक कर्नाटक और एक झारखंड का बताया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि दुखद घटना में सभी सात लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम द्वारा सभी सात शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटना के बाद सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद रही।
केदारनाथ से लगी पहाड़ी गरुड़चट्टी में वर्षो से रह रहे संत ललित बाबा ने बताया कि मौसम खराब के बावजूद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और केदारनाथ से उड़ते ही गरुड़चट्टी की पहाड़ी पर टकरा गया।
इस वक्त चारों को घना कोहरा लगा था। तेज टेंक फटने जैसी आवाज आई। पैदल मार्ग पर चल रहे यात्री सोमेश ने बताया कि आवाज सुनकर ऐसा लगा कि मानों कोई चीज तेजी से पहाड़ी पर लग गई है।
कोहरा अधिक होने के कारण हेलीकॉप्टर तो नहीं दिखाई दिया किंतु कुछ ही देर में यहां आग और धुए का गुब्बार दिखाई देने लगा।
यात्री शंकर राम ने बताया कि पैदल मार्ग पर हल्की बूंदा बांदी भी हो रही थी जबकि ऊपरी पहाड़ियों में कोहरा लगा था। हेलीकॉप्टर लगातार उड़ रहे थे।
इसी बीच तेज आवाज सुनते ही यहां लोग जमा हो गए। कहा कि चॉपर क्रैश के बाद सभी तीर्थ यात्री बुरी तरह से सहम गए थे।
तीर्थ यात्रियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी कामना की थी, लेकिन हादसे में सभी की मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर में मृतक यात्रियों का विवरण-
अनिल सिंह (पायलेट)
पूर्वा रामानुज
कृति ब्राड
उर्वी
सुजाता
प्रेम कुमार
काला
Comments