Breaking News

भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा - आईएमएफ

राष्ट्रीय            Apr 21, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) के एशिया प्रशांत विभाग के उपनिदेशक केन कांग ने शुक्रवार को कहा कि आईएमएफ को उम्मीद है कि भारत की तीव्र विकास दर की वजह से प्रशांत क्षेत्र के विकास में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा लेकिन इसे और व्यापारिक सुधार करने होंगे।

उन्होंने वॉशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत की विकास दर 2017-18 में 7.4 फीसदी से बढ़कर 2019 में 7.8 फीसदी होने का अनुमान है। हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में भारत की भूमिका का लगातार विस्तार होता रहेगा।"

उन्होंने कहा, "भारत के पास अपना निर्यात बढ़ाने और व्यापार और गैर व्यापारिक बाधाओं को दूर करने की गुंजाइश है।"

उन्होंने कहा, "भारत में वैधानिक टैरिफ दर क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक लगभग 15 फीसदी है। इसलिए व्यापार सुधारों की गुंजाइश है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments