मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के त्राल शहर में सोमवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के शिविरों पर ग्रेनेड से दो हमले किए। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस ने कहा, "दूसरा ग्रेनेड त्राल क्षेत्र में ही सीआरपीएफ के बाटागुंड शिविर पर फेंका गया।"
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के 8 जुलाई को दूसरी बरसी पर यहां त्राल शहर में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। अलगाववादियों ने वानी के बरसी पर प्रदर्शन मार्च का आह्वान किया था।
Comments