मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया था। रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सुरक्षा बलों ने तड़के 5.00 बजे अनानवन इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।
कालिया ने कहा, "अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और हथियार बरामद कर लिया गया है। अभियान अभी भी जारी है।"
Comments